कलेक्टर व सीईओ द्वारा जपं गुना के ग्राम मावन पहुंचकर स्कूल परिसर में किया गया पौधारोपण
ग्राम मावन में 400 से अधिक पौधरोपण करने का लिया गया संकल्प, आज 250 से अधिक पौधों का किया गया रोपण, ग्राम के सरपंच सहित स्कूल के बच्चों, महिलाओं ने पौधारोपण अभियान में की बढ़-चढ़कर भागीदारी।
गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में जिले में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनपद पंचायत गुना के ग्रापं मावन में कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मावन स्थित हाईस्कूल पहुंचकर वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी की और एक-एक पौधा लगाकर उपस्थित स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीणजन व महिलाओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत मावन में हाई स्कूल एवं ग्राम पंचायत परिसर में 400 से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया, जिसकी शुरूआत आज लगभग 250 से अधिक पौधे लगाकर की गई और कलेक्टर द्वारा उपस्थित जनपद सीईओ गुना गौरव खरे को निर्देशित किया गया कि इन सभी पौधों की सुरक्षा, जल व्यवस्था एवं निगरानी की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत एवं हाई स्कूल को दी जावे और परिसर में तार फेंसिंग का कार्य शीघ्र पूर्णं कराया जाये। इस दौरान कलेक्टर द्वारा पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया तथा पंचायत भवन में कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि रखे जायें और हाईटेक बनाने के निर्देश दिये गये।
आज आयोजित इस कार्यकम में अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, तहसीलदार ग्रामीण कमल मण्डेलिया सहित ग्राम पंचायत के सरपंच रविंद्र सिंह रघुवंशी, पंचायत इंस्पेक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी तथा सचिव, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, शासकीय हाई स्कूल मावन के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और पौधों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?