कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राघौगढ़ में ली जनभागीदारी समिति की बैठक

कैरियर काउंसलिंग और नए कोर्स पर जोर, महाविद्यालय विकास पर चर्चा, शिक्षण गुणवत्ता और अधोसंरचना पर विशेष ध्यान,

Mar 20, 2025 - 23:01
Mar 20, 2025 - 23:19
 0  108
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राघौगढ़ में ली जनभागीदारी समिति की बैठक

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राघौगढ़ का दौरा कर जनभागीदारी समिति की बैठक ली। बैठक की शुरुआत उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में संचालित तीन ब्रांचों- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एवं कंप्यूटर साइंस की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया मेरिट आधारित होती है और हर वर्ष सीटें पूर्ण हो जाती हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग के लिए विभिन्न स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे अधिक से अधिक छात्र तकनीकी शिक्षा से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए महाविद्यालय में ऐसे नए कोर्स विकसित किए जाने चाहिए, जो युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा दें और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करें।
महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें भवन की मरम्मत, गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति, ग्रीन गार्डन एवं खेल मैदान का विकास शामिल रहा। कलेक्टर ने सुझाव दिया कि खेल मैदान को मल्टी-स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाए ताकि छात्र विभिन्न खेलों में भाग ले सकें।
कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि शिक्षकों की योग्यता और तकनीकी दक्षता पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का अधोसंरचना सुव्यवस्थित और सुदृढ़ होना चाहिए, और सभी कार्य नियमानुसार एवं समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।
बैठक के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार कान्याल का आभार व्यक्त किया।
बैठक के पश्चात कलेक्टर ने महाविद्यालय का भ्रमण कर विभिन्न प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पुस्तकालय में नवीनतम तकनीकी पुस्तकों और पत्रिकाओं की व्यवस्था की जाए ताकि छात्रों को समकालीन ज्ञान मिल सके।
इस अवसर पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें धैर्य, समर्पण और मेहनत के साथ अपने कार्यों में दक्षता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कैम्पस प्लेसमेंट के बाद जहां भी नौकरी मिले, उसे पूरे मनोयोग और प्रतिबद्धता के साथ करें।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोई भी कार्य सीखने में समय लेता है, लेकिन निरंतर अभ्यास और मेहनत से सफलता निश्चित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं मेहनत करें, आगे बढ़ें और अपने साथियों को भी प्रोत्साहित करें। टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामूहिक उन्नति भी सुनिश्चित होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0