कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी

Apr 4, 2025 - 22:54
Apr 4, 2025 - 22:59
 0  270
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज जिला चिकित्सालय गुना का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति द्वारा परिसर में स्थित पानी की टंकी के पास गंदगी की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर अपनी उपस्थिति में ही सफाई कराई।

कलेक्टर ने अस्पताल की विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने स्वयं तथा अधिकारियों और पत्रकारों का बीपी चेक कराकर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत चिकित्सा सहित कई शाखाओं में शाखा नाम पट्टी और डॉक्टर का नाम न होने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि समस्त शाखाओं में स्पष्ट सूचना पट लगाए जाएं।

सीटी स्कैन शाखा में मिली गंदगी पर जताई नाराजगी

सीटी स्कैन कक्ष के आसपास गंदगी पाए जाने पर कलेक्टर श्री कन्याल ने गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में यदि इस प्रकार की स्थिति दोबारा पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक सीटी स्कैन के बाद मशीन को सेनेटाइज किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मेटरनिटी वार्ड व पैथोलॉजी में दिए व्यवस्थात्मक सुधार के निर्देश

मेटरनिटी वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में स्क्रीन या सूचना बोर्ड लगाने की बात कही, जिस पर मरीजों की संख्या व स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी दर्ज हो। साथ ही पैथोलॉजी लैब में लाइन में लगे मरीजों को बैठने हेतु कुर्सियां लगाने और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। ब्लड बैंक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड स्टॉक बढ़ाने एवं अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।


समापन बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

अंत में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अस्पताल की साफ-सफाई, सुरक्षा, स्टोर, और संसाधनों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सफाई एजेंसी प्रमुख को तत्काल फोन कर बात कर स्पष्ट कहा कि साफसफाई की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए सुधार न होने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने गार्ड सुपरवाइजर को सभी सुरक्षा कर्मियों को यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर रहने और उनकी नियमित ट्रेनिंग सुनिश्चित करने को कहा। स्टोर सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि अनावश्यक सामान हटाया जाए और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति समय पर हो।
कलेक्टर श्री कन्याल ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि शाम तक पूरे अस्पताल की वर्तमान स्थिति, संसाधनों की आवश्यकता और सुधार की संभावनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि लापरवाह नियमित कर्मचारियों को निलंबित किया जाए और आउटसोर्स कर्मियों को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ या पुनः शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे, तहसीलदार सहित जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0