गुना (आरएनआई) कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में प्रात: 11 बजे से जनसुनवाई प्रारंभ हुयी। इस दौरान जनसुनवाई में आये आवेदकों से चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय हैं कि जनसुनवाई में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं को समक्ष में सुनकर निराकरण किया जाता हैं। इसी क्रम में कलेक्टर गुना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशिक की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। आज जनसुनवाई के दौरान लगभग 352 आवेदन प्राप्त हुये।
कलेक्टर के निर्देशानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत
दिनांक 16 नवम्बर 2023 को बोहरा मस्जिद के सामने रात्रि में लगभग 12:00 बजे के बाद विनोद जैन की कपडे की दुकान में आग लग जाने के कारण आवेदक विनोद सिंह चंदेल पुत्र रामप्रसाद चंदेल, हेमन्त सिंह चंदेल पुत्र रामप्रसाद तथा गजराजसिंह पुत्र उंकारलाल चंदेल सभी निवासी वार्ड नं0 13 तलैया मोहल्ला गुना के मकानों में आगजनी के कारण नुकसान होने पर आर्थिक सहायता की मांग हेतु जनसुनवाई में 21 नवम्बर 2023 तथा 26 दिसम्बर 2023 को आवेदन प्रस्तुत कर सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार तहसीलदार, तहसील गुना, नगर श्री बैरवा द्वारा पीडि़त व्यक्तियों के बैंक खातों में 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि रेडक्रॉस सोसायटी से दिलाये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
विक्रेता के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आवेदक सलाउद्दीन पुत्र स्व.रहीम बक्स, आयु 87 वर्ष, निवासी सैयदपुरा, गुना द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि, विक्रेता अब्दुल रईस निवासी कुशमौदा गुना द्वारा रजिस्ट्री होने के उपरांत आवेदक को प्लॉट का कब्जा नही दिया जा रहा है।
कलेक्टर, गुना द्वारा तहसीलदार शहर जी.एस. बैरवा को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच उपरांत पाया गया कि प्लॉट की दिशाओं का मिलान नही हो रहा है एवं प्लॉट हेतु कोई भूमि रिक्त नही है। निष्कर्षत: विक्रेता द्वारा आवेदक के साथ धोखाधड़ी करने के कारण थाना कैंट गुना में एफ.आई.आर. दर्ज की गयी है।
कलेक्टर श्री बैंस के निर्देशानुसार अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z