कलेक्टर ने गुना शहर का भ्रमण कर विभिन्न प्रस्तावित विकास कार्यो का किया निरीक्षण
![कलेक्टर ने गुना शहर का भ्रमण कर विभिन्न प्रस्तावित विकास कार्यो का किया निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a4d88b90342.jpg)
गुना (आरएनआई) गुना शहर के विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं के लिये प्रस्तावित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज शहर का भ्रमण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, नानाखेडी़ से दो खंभा फोरलेन का निर्माण, प्रवेश द्वार, रिंग रोड, अमृत योजना सीवर लाईन, इंडस्ट्री एरिया, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, नानाखेडी़ कृषि उपज मण्डी एवं थोक सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मेडिकल कॉलेज की भूमि का लिया जायजा
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने ग्राम बिलोनिया के पास प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिये चिह्नित भूमि देखी। उन्होंने जमीन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की और विस्तृत जानकारी सहित प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के आने-जाने का रास्ते की चौडा़ई पर्याप्त रखी जाये। मेडिकल कॉलेज के आने के लिये प्रस्तावित रिंग रोड से भी एक अन्य वैकल्पिक मार्ग का रूट का प्लान भी तैयार किया जावे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दो खंभा से ग्राम बिलोनिया चक्क तक प्रस्तावित रिंग रोड के रास्ते को देखा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क की चौडा़ई बढा़ने के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया कर वन विभाग को जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने नवीन प्रस्तावित प्रवेश द्वार को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्माणाधीन इंडस्ट्रियल एरिया का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास ग्वालियर (एमपीआईडीसी) द्वारा विकसित किये जा रहे गुना के बायपास स्थित पिपरोदा खुर्द के निर्माणाधीन इंडस्ट्रियल एरिया का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये एप्रोच रोड़ को 4 लेन में बनाये जाने की बात कही।
कलेक्टर ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
अमृत योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे सीवर योजना अंतर्गत सकतपुर पर 14.65 MLD क्षमता के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
शहर के सीवर लाइनों से जुड़ने वाले उक्त ट्रीटमेंट प्लांटों से प्रतिदिन 80 लाख लीटर सीवेज का संशोधन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा ट्रीटेड जल को उद्योग विभाग को देकर नगर पालिका का राजस्व बढ़ाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेजसिंह यादव को दिए।
भ्रमण के अंत में कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी परिसर का भ्रमण किया तथा उपस्थित सचिव कृषि उपज मण्डी श्री चतुर्वेदी से उपज संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
आज भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र प्रकाश इंदोरे, तहसीलदार नगरीय, तहसीलदार ग्रामीण कमल मण्डेलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेजसिंह यादव, मंडी सचिव उदयभान चतुर्वेदी, ईई पीडब्ल्यूडी केएस व्हीके, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री गौरव गुप्ता सहित नगर पालिका/ राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)