कलेक्टर ने क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय के लिये ग्राम सिंगवासा में की भूमि हस्तांतरित
राजस्व विभाग ने तहसील आरोन में एसडीएम कार्यालय भवन निर्माण के लिये मिली प्रशासकीय स्वीकृति
गुना (आरएनआई) आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल द्वारा आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर ग्राम सिंगवासा में क्रांतिवीर तात्योटोपे विश्वविद्यालय के निर्माण के लिये भूमि आंवटित करने का अनुरोध किया गया। प्रस्तुत आवेदन के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना से प्रारूप प्रतिवेदन मांगा गया। क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय के लिये भूमि हस्तांतरण की अनुशंसा सहित प्रकरण प्रस्तुत किया गया। भूमि आवंटन के संबंध में जिला नजूल निर्वतन समिति की बैठक आयेाजित की गयी जिसमें क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय निर्माण हेतु आवेदित भूमि उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित करने पर विचार किया गया ।
इस क्रम में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने ग्राम सिंगवासा तहसील गुना (नगर) स्थित भूमि सर्वे नंबर 229 रकबा 0.961 एवं सर्वे नंबर 230 रकबा 5.017 एवं सर्वे नं. 406/1/1 रकबा 19.022 कुल किता 03 कुल रकबा 25.000 है. भूमि है। को भूमि आयुक्त उच्च शिक्षा म.प्र. भोपाल को आवेदित भूमि हस्तांतरित किये जाने का निर्णय लेकी आवेदक विभाग को सूचित कराया गया।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग अंतर्गत गुना जिले की तहसील आरोन में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन आरोन के लिये 136.00 लाख लागत राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। भवन का क्षेत्रफल लगभग 370 वर्गफीट नियत किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?