कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निरीक्षण

Mar 2, 2025 - 15:54
Mar 2, 2025 - 15:55
 0  1.2k

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्‍याल ने आज जिला चिकित्सालय के नवीनतम भवन का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्रता से सभी आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों को शिफ्ट कर अस्पताल को पूरी तरह से क्रियाशील किया जाए।

सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि कलेक्‍टर श्री कन्‍याल द्वारा जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया गया। कल विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर कुछ अन्य सेक्‍शन का कार्यारंभ किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने नवनिर्मित डीईआईसी एवं आईपीएचएल लैब का अवलोकन किया एवं शीघ्र स्‍थानांतरित करने के निर्देश दिये। स्‍थानांतरण कार्य प्रारंभ हो चुका है। कल से ही डीईआईसी एवं आईपीएचएल लैब, एमआरसी एवं पीआईसीयू के सेक्‍शन को शिफ्ट कराना प्रारंभ कर दिया जायेगा। यह संपूर्ण शिफ्टिंग का कार्य 15 मार्च तक पूर्णं कर लिया जायेगा।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow