गुना (आरएनआई) जिले में खाद की आपूर्ति एवं वितरण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ एनएफएल प्लांट का भ्रमण किया। जो जैविक और रासायनिक खाद उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य खाद निर्माण प्रक्रिया, उत्पादन क्षमताओं और स्थानीय किसानों को होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त करना था।
उन्होंने सर्वप्रथम एनएफएल विजयपुर यूनिट के ईडी से मुलाकात की। इस दौरान एनएफएल प्लांट के ईडी श्री वीके बांगड़ ने कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके उपरांत खाद से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। मार्केटिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन शाखाओं में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्होनें ट्रांसपोर्ट में आने वाली समस्याओं पर बिन्दुवार अधिकारियों से चर्चा कर उचित समाधान किया। इस दौरान उन्होनें समन्वय बनाकर ट्रकों के माध्यम से यूरिया को गुना जिले के विभिन्न डबल लॉक केंद्रों पर भिजवाने के लिये निर्देशित किया। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन क्षमता को बढ़ाने के लिए भी कहा।
बैठक पश्चात कलेक्टर डॉं. सिंह ने पूरे प्लांट का भ्रमण किया। उन्होनें प्लांट में उपयोग की जाने वाली तकनीकों एवं प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कच्चे माल से खाद तैयार करने की विधियों को बारीकी से समझा। उन्होनें प्लांट में सिस्टम को देखा एवं विभिन्न मॉनिटरिंग उपकरण की जानकारी ली गईl
इसके बाद रेलिंग टावर पर पहुंचे, जहां से लिक्विड यूरिया ड्रॉपलेट ऊपर से जब नीचे गिरती है और हवा के संपर्क में आकर ठोस होकर परिवर्तित हो जाती है। इसके उपरांत पैकिंग क्षेत्र देखा जहां यूरिया की पैंकिग कर बाहर के लिए ट्रांसपोर्ट किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने जैविक खाद से संबंधित जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ विकास कुमार आनंद, उपसंचालक कृषि अशोक उपाध्याय, तहसीलदार गजेन्द्र लोधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB