गुना (आरएनआई) कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान समय सीमा से संबंधित लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
समीक्षा के दौरान वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों के निराकरण का प्रतिवेदन शाम तक भेजना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार ऐसे शासकीय भवन जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, जिसका डिस्मेंटल किया जाना है, उससे संबंधित जानकारी लोक निर्माण विभाग को भेजी जावे। चिन्हित भवनों की अद्यतन जानकारी लोक निर्माण विभाग जानकारी कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाईन से संबंधित ‘’डी’’ ग्रेडिंग वाले विभागों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान कृषि, खाद्य एवं श्रम विभाग का वेटिंग स्कोर बहुत खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और सुधार के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सीएम हेल्प लाईन से संबंधित ‘’डी’’ ग्रेडिंग वाले विभाग अपनी रैंक सुधार करना सुनिश्चित करें।
सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित ड्रॉप बॉक्स बच्चों को आईडेंटीफाई करके मैप करने की कार्यवाही से संबंधित समीक्षा की गयी, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक आरोन एवं चांचौड़ा की जानकारी संतोषप्रद नही पायी गई। इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का ड्राप बॉक्स से संबंधित मैपिंग कार्य बमोरी एवं चांचौड़ा में संतोषजनक नही पाये जाने पर संबंधित बीआरसी चांचौड़ा, बमोरी एवं आरोन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत बी-1 वाचन, आरसीएमएस, ई-केवायसी, नामांतरण एवं बंटवारा से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
संयुक्त चौपाल एवं धारणाधिकार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा आगामी बैठक में किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के अंत में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि ऐसे विभाग जिन्होंने निर्वाचन से संबंधित डाटा एनआईसी की साईट पर फ्रीज नही कराया है, वह कर्मचारियों के डाटा का परीक्षण कर कल शाम तक तत्काल डाटा फ्रीज कराकर प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z