कलेक्टर द्वारा विभिन्न निर्माण विभागों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सभी विभाग प्रमुख लगातार फील्ड विजिट कर,निर्माण कार्यो की करें सतत मॉनिटरिंग- कलेक्टर
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न निर्माण विभागों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
आज कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, जल निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीआईयू, जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित आदिम जाति कल्याण विभाग की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में सभी विभाग प्रमुखों द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा विभागवार निर्माणाधीन एवं पूर्ण हो चुके कार्यो की समीक्षा की।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्णं ठीक हो, इसका विशेष ध्यान रहे। सभी निर्माण विभाग प्रमुख लगातार फील्ड विजिट कर निर्माण कार्यो की सतत मॉनिटरिंग करते रहें। समय पर कार्य पूर्णं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम पीआईयू से संबंधित राजघाट समूह जल प्रदाय योजना एवं गोपीकृष्ण सागर डेम समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान गुना जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप खण्ड गुना के सहायक यंत्री कुलदीप कुशवाह बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
पीआईयू विभाग की समीक्षा के दौरान गुना में निर्माणाधीन संयुक्त तहसील भवन एवं संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी भवन के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।
आज बैठक के दौरान विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?