कलेक्टर द्वारा राघौगढ़ क्षेत्र के मतदान केंद्र, धरनावदा चेक पोस्ट और पॉलिटेक्निक संस्थान व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के दिए निर्देश

Mar 17, 2024 - 20:12
Mar 17, 2024 - 20:18
 0  405
कलेक्टर द्वारा राघौगढ़ क्षेत्र के मतदान केंद्र, धरनावदा चेक पोस्ट और पॉलिटेक्निक संस्थान व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

गुना (आरएनआई) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह द्वारा आज राधौगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत क्षेत्र ग्रामों का भ्रमण किया गया।

इस दौरान धरनावदा मतदान केंद्र, चेक पोस्ट धरनावद एवं सनोतिया मतदान केंद्र व पॉलिटेक्निक संस्थान राघौगढ़ प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण का किया।

इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर साफ सफाई एवं मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था के सभी पंचायत को यह व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए एवं प्रत्येक मतदान केंद्र में गर्मी का सीजन होने से मतदान केंद्र में चुनाव से पूर्व लाइट व्यवस्था एवं पंखा लगाना अनिवार्य किया जाना सुनिश्चित करें। इसके बाद तहसील कार्यालय राघोगढ़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों, वकील एवं आम जनता की बैठक व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गये।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ़ सुश्री आर.अंजली, तहसीलदार अनुराग जैन, नायब तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर, प्राचार्य पॉलिटेक्निक केआर डेहरिया, जनपद पंचायत राघौगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow