कलेक्टर द्वारा राघौगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुरा और गोड़िया पहुंचकर किया पीएम जूगा के सर्वे का किया आकस्मिक निरीक्षण...

इस योजना (पीएम जूगा) के तहत गांव सभी लोगों को योजनाओं का लाभ देकर, गांव को विकसित करना हैं - कलेक्टर डॉ. सिंह 

Oct 2, 2024 - 19:48
Oct 2, 2024 - 19:48
 0  567
कलेक्टर द्वारा राघौगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुरा और गोड़िया पहुंचकर किया पीएम जूगा के सर्वे का किया आकस्मिक निरीक्षण...

गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ सतेन्‍द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक द्वारा राघौगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुरा और गोड़िया पहुंचकर प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान मिशन (PMJUGA)  के तहत 02 अक्टूबर से प्रारम्भ सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए गए। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि चैनपुरा गांव के 162 हाउस होल्डर परिवार की सूची मिलान गांव वास्तविक जनसंख्या से मिलान की किया जावे। मतदाता की सूची भी बीएलओ अपने साथ रखें। भ्रमण के समय अतुल किराना चैनपुरा की दुकान पर बैठकर जानकारी ली और पूछा कि गांव में 2011 की जनगणना के आंकड़े अनुसार गांव में कितने घर हैं और विगत 10 वर्ष में कितने आवास बनवाये,  उपस्थित सचिव ने बताया कि 29 आवास बने हैं। इस दौरान निर्देश दिए कि आपको हर गांव का डाटावेस पेज बनाने के निर्देश दिये थे परन्तु सचिव व सब इंजीनियर के पास जानकारी नहीं पाई गई। इस पर सख्त निर्देश दिए कि सभी एक साथ घर घर जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त करें। परिवार से चर्चा कर जिनका जन्म हुआ है या मृत्यु हो गई उसका सत्यापन करो। सभी के आयुष्‍मान कार्ड, आधार, समग्र आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बनवाएं। इस दौरान रुमाल सिंह के घर के सदस्यों की जानकारी का सत्यापन किया गया।

इस योजना (पीएम जूगा) के तहत गांव के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ देकर, गांव को विकसित करना हैं - कलेक्टर

कलेक्टर ने कहा कि इस प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान योजना के तहत गांव के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ देकर, गांव को विकसित करना हैं। जिसके तहत सभी को आवास की सुविधा, आधार व आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनवाना है और यदि कोई बीमार होता है तो आयुष्मान से फ्री इलाज होगा। पूरी टीम घर घर जाकर सर्वे करो, लोगों से  समय की सुविधा अनुसार मिलो, यह कार्य लगातार जारी रखो और सर्वे कार्य कम्पलीट करें। इसमें कार्य में सचिव व पटवारी अपने गांव के आशा, आंगनवाड़ी, सीएचओ का सहयोग लेवें।

आज भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमति मोनिका झरिया, नायब तहसीलदार सुश्री रेणु कांसलीवाल सहित पटवारी, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow