गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज सर्किट हाउस के पास और पीजी कॉलेज के सामने वाले खाली ग्राउंड का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा विगत दिवस पीजी कॉलेज एवं विश्राम गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे, जिनके संबंध में आज कलेक्टर द्वारा किये गये कार्यो का जायजा लिया।
आज इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज के सामने ग्राउंड में समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राउंड में स्थित खाली कुंए को सुरक्षा की दृष्टि से जाल लगाकर ढंकने के निर्देश दिये। साथ ही मैदान की साफ-सफाई तथा अनावश्यक कचरा को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्किट हाउस की रंगाई-पुताई, पत्थर की चौखटों को पेंट तथा लकड़ी से बने फर्नीचर को पॉलिश आदि कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, एसडीओ महेश गुप्ता, नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2