कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
![कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_66759cdd64bb6.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की बैठक का आयोजन किया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं योजनाओं के शाखा प्रभारी,निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस दौरान बैठक में कलेक्टर द्वारा एजेंडा अनुसार समीक्षा की गई। जिसमें मनरेगा और पीएम आवास ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान किचिन शेड में वेंटीलेशन बनवाने और एडजस्ट फेन लगवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देश दिए कि जब भी कोई अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण पर जाये तो एमडीएम की गुणवत्ता को चख कर देखें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)