कलेक्टर द्वारा तहसीलदार कार्यालय और न्यायालय मधुसूदनगढ़ का किया निरीक्षण
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज तहसील कार्यालय मधुसूदनगढ़ का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत नामांतरण, बटवारा और अभिलेख दुरुस्ती की समीक्षा की गयी। कलेक्टर द्वारा लोक सेवा केन्द्र और इलेक्शन रूम एक के लिए कक्ष में बैठने के निर्देश दिए गए तथा तहसील परिसर का अवलोकन किया और नप. सीएमओ को तहसील परिसर में पेवर्स लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ऑफिस कानूनगो रूम निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार चेम्बर को बड़े रूम में शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
आरसीएमएस में दर्ज नामांकन, बटवारा अभिलेख दुरुस्ती प्रकरण (समय सीमा पार) के आधार पर लंबित प्रकरण का शत-प्रतिशत निराकरण करें। रीडर आइडी पर लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई और प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपस्थित प्रभारी अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती फातिमा को तहसील मधुसूदनगढ़ को स्टेशनरी प्रदाय करने और एक कंप्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। लोक सेवा चेम्बर में तहसीलदार का चेम्बर बनाये।
आज निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, तहसीलदार धीरेन्द्र गुप्ता, सीएमओ तारा चंद उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?