कलेक्‍टर द्वारा तहसील राघौगढ़ में विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

संबंधित कर्मचारी लक्ष्‍य अनुसार आयुष्‍मान कार्ड बनाएं एवं एसडीएम कार्य की प्रगति के संबंध में प्रतिदिन करें मॉनिटरिंग - कलेक्‍टर 

Nov 9, 2024 - 20:09
Nov 9, 2024 - 20:09
 0  891
कलेक्‍टर द्वारा तहसील राघौगढ़ में विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज राघौगढ़ के नगर पालिका सभाकक्ष में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना तथा म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल के हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने से संबंधित कार्यो की नगर पालिका के वार्ड प्रभारी, ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायकों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर्स के साथ विस्‍तृत समीक्षा की गई। 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष के वरिष्‍ठ नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से लाभांवित किये जाने हेतु सभी का आयुष्‍मान कार्ड बनाया जाना है। इस योजना के अंतर्गत आय सीमा का कोई प्रावधान नहीं हैं।  ऑनलाइन सामान्य आईडी बनाकर बड़ी आसानी से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। बीएलओ से मतदाता सूची प्राप्‍त कर एवं समग्र आईडी की सूची में से 70 वर्ष के वरिष्‍ठ नागरिकों के नाम छांटकर उनके शत-प्रतिशत कार्ड बनाये जाना सुनिश्‍चित करें। नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी एवं एएनएम कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लक्ष्‍य निर्धारित किये गये। 

समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि एक व्‍यक्ति का एक ही आयुष्‍मान कार्ड बनाया जाना है। इससे पूर्व संभवत: आधार एवं समग्र आईडी लिंक होना आवश्‍यक है। आयुष्‍मान के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्ड बनाने के दौरान कोई टेक्निकल समस्‍या आती है तो सभी कर्मचारियों को सहयोग करें। 

संबंधित कर्मचारी लक्ष्‍य अनुसार आयुष्‍मान कार्ड बनाएं एवं एसडीएम कार्य की प्रगति के संबंध में प्रतिदिन करें मॉनिटरिंग - कलेक्‍टर 

राघौगढ़ बीएमओ के द्वारा अपने अधीनस्‍थ सीएचओ, बीई एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्य में समन्‍वय नही करने पर हिदायत दी गई कि अपनी कार्य प्रणाली में 3 दिवस के अंदर सुधार लाएं और इस दौरान किसी भी कर्मचारी को अवकाश की अनुमति न दी जाये। सोमवार से सभी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन कम से कम 5 आयुष्‍मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्‍चित करें। इस संबंध में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को सुपरवाईजर के माध्‍यम से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जनपद पंचायत के पीसीओ एवं पीओ आईसीडीएस प्रतिदिन इस कार्य की मॉनिटरिंग करें और प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। 

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी राधोंगढ़ विकास कुमार आनंद, तहसीलदार राघौगढ़ गजेन्‍द्र लोधी, तहसीलदार मक्‍सूदनगढ़ धीरेन्‍द्र गुप्‍ता, नायब तहसीलदार सुश्री रेणु कांसलीवाल एवं सतेन्‍द्र गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, नगर पालिका अधिकारी राघौगढ़ हरिप्रसाद जाटव, जनपद सीईओ श्रीमति मोनिका झारिया सहित संबंधित ग्राम के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।


Follow        RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow