कलेक्‍टर द्वारा तहसील चांचौड़ा में विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

Nov 8, 2024 - 22:40
Nov 8, 2024 - 22:41
 0  513
कलेक्‍टर द्वारा तहसील चांचौड़ा में विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज तहसील चांचौड़ा के कम्युनिटी प्रांगण में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना तथा म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल के हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने से संबंधित कार्यो की विस्‍तृत समीक्षा की गई। 

कलेक्‍टर द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का मुख्‍य बताते हुए निर्देशित किया कि वय यानि अवस्‍था एवं वंदना अर्थात सम्‍मान। इस योजना के तहत 70 वर्ष के वरिष्‍ठ नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से लाभांवित किया जायेगा। इस योजना की खासियत है कि इसमें आय सीमा का कोई बंधन नही है यानि योजना के लाभार्थी की आय मायने नही रखती और किसी भी आमजन की आईडी बनाकर बड़ी आसानी से योजना का लाभ लिया जा सकता है। मतगणना सूची से 70 वर्ष के वरिष्‍ठ नागरिकों के नाम छांटकर उनके कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी। नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी एवं एएनएम कार्यकर्ता द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता द्वारा कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया की जायेगी। 

म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित कर 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों एवं मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। कैम्प के दौरान उस ग्राम पंचायत एवं उसके क्षेत्रांधिकार के गावों में निवासरत 70 वर्ष आयु के व्यक्तियों तथा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान के दौरान समस्त हितग्राहियों को कैम्प स्थल पर लाया जाकर कार्ड बनाया जायेगा। वहीं ऐसे व्यक्ति जो कैम्प में आने में असमर्थ होगे एवं आवश्यकता अनुसार घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी निर्देश दिये गये है कि अपने ग्राम पंचायत के समस्त उपरोक्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। 

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्‍टर द्वारा जनजातीय आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये गये। कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना है।

     आज समीक्षा बैठक के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, तहसीलदार अमित जैन, तहसीलदार कुंभराज श्रीमति अमिता तोमर, नायब तहसीलदार शुभम जैन, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद चांचौड़ा पुष्‍पेंद व्‍यास, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग बी. सिसोदिया सहित संबंधित ग्राम के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Follow       RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow