कलेक्‍टर द्वारा जिला अस्‍पताल परिसर से हटाये गये अतिक्रमण का किया गया मुआयना

जिला अस्‍पताल के मुख्‍य गेट एवं बाउंड्रीवॉल का फिर से किया जाये निर्माण। 

Sep 2, 2024 - 20:04
Sep 2, 2024 - 20:05
 0  405
कलेक्‍टर द्वारा जिला अस्‍पताल परिसर से हटाये गये अतिक्रमण का किया गया मुआयना
गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिला अस्‍पताल में कायाकल्‍प के लिए सतत प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में विगत दिवस हटाये गये अतिक्रमण कार्य का आज जिला चिकित्‍सालय के मुख्‍य गेट के आसपास का मुआयना किया गया। इस दौरान उन्‍होंने भगत सिंह चौराहा से मुख्‍य गेट तक हटाये गये अतिक्रमण को देखा और नई बाउंड्रीवॉल और नाली बनाने के निर्देश दिये गये, इस दौरान उन्‍होंने बिजली के खम्‍बे व डीपी को हटाने एवं मुर्दाघर के नजदीक दीवार को भी हटाने के निर्देश दिये साथ ही नाली बनवाने, सुलभ कॉम्‍पलेक्‍स के पिलर हटाने, शास्‍त्री पार्क गेट के बिजली का खम्‍बा एवं पार्क का कोना कम करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कलेक्‍टर द्वारा मुख्‍य गेट से कोतवाली गली तक के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी की जावे। 

इस दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, सिविल सर्जन डॉ.आर.एस. भाटी सहित नगर पालिका, पीडब्‍लयूडी, बिजली विभाग की टीम उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow