कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 223 प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश

Dec 10, 2024 - 21:35
Dec 10, 2024 - 21:36
 0  864
कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 223 प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश

गुना (आरएनआई) राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में आज कलेक्‍ट्रेट परिसर के जनुसनवाई कक्ष में कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह  द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनसुनवाई में आज 223 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तत्परता से आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। 

जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों को व्‍हीसी के माध्यम से वर्चुअली जोड़कर प्राप्त आवेदनों के मौका पर जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आगामी शुक्रवार से प्रतिदिन जनसुनवाई के प्राप्‍त आवेदन के निराकरण कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्त तहसीलदारों को आज जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के संबंध में मौके पर जाकर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

आज जनसुनवाई में राजस्‍व विभाग से संबंधित 36 आवेदन, पुलिस विभाग के 12, जनपद पंचायत के 09, नगरपालिका के 03, विद्युत मंडल के 02, वन के 03, विधिक सहायता के 01, सामाजिक न्‍याय के 02, खनिज 01, ई-गवर्नेस 01 आवेदन प्राप्‍त हुए। शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जनसुनवाई से सीधे निराकरण के लिये प्राप्‍त किये गये। 

आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान आर्थिक सहायता, सीमांकन, पेंशन, विद्युत व्‍यवस्‍था आदि से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किये गये, जिनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

आज जनसुनवाई के दौरान मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना अंतर्गत 04 प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि के चैक कलेक्‍टर द्वारा संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किये गये जिनमें श्रीमति दरयाओ बाई पत्नि स्‍व. राजकुमार, श्रीमति मायाबाई पत्नि स्‍व.मर्दन सिंह, श्रीमति रानो बाई पत्नि स्‍व. वे‍न्‍द्र सिंह तथा श्रीमति लीला बाई पत्नि स्‍व.कन्‍हैयालाल को आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदान किये गये। 

आज जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देशानुसार आवेदिका मीरा बाई पत्नि लल्लीराम अहिरवार निवासी चक चोरोल द्वारा दिये गए रास्ता विवाद से संबंधित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए मौके पर सहमति से निराकरण किया गया। 

आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मंजूषा खत्री सहित विभिन्‍न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow