कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 178 प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश
जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने के लिए की गयी विशेष व्यवस्था
![कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 178 प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_674f26443bf76.jpg)
गुना (आरएनआई) राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर के जनुसनवाई कक्ष में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
आयोजित जनसुनवाई में आज 178 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तत्परता से आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीसी के माध्यम से वर्चुअली जोड़कर प्राप्त आवेदनों के मौका पर जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर द्वारा पंजीयन काउंटर पर महिला एवं पुरूष आवेदकों के लिए बैठने के लिए अलग-अलग विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी।
जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री धर्मराज रघुवंशी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके भाई का 4 वर्ष से इलाज चल रहा है। मरीज के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया है। उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की। जिस पर कलेक्टर द्वारा तत्काल रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 15 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। इसी प्रकार श्रीमति सावित्री बाई निवासी ग्राम कपासी तहसील बमोरी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उनके पति की मृत्यु हो गयी है। उन्होंने अपने बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा के लिए आर्थिक की मांग की, जिस पर कलेक्टर द्वारा 10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकत की।
आज जनसुनवाई में राजस्व विभाग से संबंधित 29 आवेदन, पुलिस विभाग के 11, जनपद पंचायत के 04, शिक्षा के 04, विद्युत के 03, वन के 02, जल संसाधन, सामाजिक न्याय तथा मत्स्य विभाग से संबंधित 01-01 आवेदन प्राप्त हुए। शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जनसुनवाई से सीधे निराकरण के लिये प्राप्त किये गये ।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान आर्थिक सहायता, सीमांकन, पेंशन, विद्युत व्यवस्था आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये, जिनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)