कलेक्टर द्वारा कुम्भराज तहसील कार्यालय और न्यायालय का किया निरीक्षण
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज कुम्भराज तहसील कार्यालय और न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील परिसर के प्लांटेशन का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने परिसर में गिट्टी डलवाने और पेवर्स बिछाने के निर्देश दिये। लोक सेवा केंद्र नक़ल शाखा, नायब नाजीर शाखा का निरीक्षण किया और पीडब्लयूडी को भवन के कक्षों की खिड़कियों में मच्छर जाली, छत मरम्मत के निर्देश दिए गए।
इसके बाद कलेक्टर द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती (समय सीमा पार) की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रगति संतोषजनक नही पाये जाने पर सुधार के निर्देश दिये तथा नक्शा तरमीम में गति लायी जाये। राजस्व प्रकरण बिना दर्ज किये एसडीएम रीडर तहसीलदार को भेज रहे है, इसकी पुनरावृति न हो। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण के आधार पर सभी प्रकरणों का निराकरण करें। रीडर से अभिलेख की जानकारी ली गई। समग्र ई-केवायसी में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय, संयुक्त कलेक्टर महेश बमन्हा, तहसीलदार कुम्भराज श्रीमती अमिता तोमर, नायब तहसीलदार एमएल पंथी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?