कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
गुना (आरएनआई) 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा प्रात: 8 बजे गरिमामय रूप से संयुक्त कार्यालय कलेक्टोरेट गुना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक,अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री, अनुविभागीय अधिकारी गुना शिवानी पाण्डे सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाईयां प्रेषित की।
What's Your Reaction?