कलेक्‍टर द्वारा एबीआई फाउंडेशन संजीवनी मोबाइल वेन को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना

संजीवन वाहन के माध्‍यम से लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर, लोगों को किया जायेगा स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक। 

Jul 31, 2024 - 19:17
Jul 31, 2024 - 19:17
 0  162
कलेक्‍टर द्वारा एबीआई फाउंडेशन संजीवनी मोबाइल वेन को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना
गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज सिनर्जी संस्‍थान द्वारा एसबीआई  फाउंडेशन के सहयोग से जिले के आकांक्षी विकास खण्‍डों के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलबध कराने हेतु संजीवनी मोबाइल वेन को कलेक्‍ट्रेट परिसर से हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया गया। संजीवन मोबाइल क्लिनिक वैन के माध्‍यम से जिले के चयनित ग्रामों अजरोडा, अमरोद, नोनेरा, बेरखेड़ी, अटाखेड़ी, देहरा, भोटूपुरा, फतेहगढ़, गढ़लाउजारी, मुहालकालोनी, कलोरा, पनेठी, निवेरी, नानीपुरा, दुधई, कोंतर, कुशेपुर, मगरोड़ा, मोहनपुरखुर्द तथा सिमरोद सहित दूरस्‍थ ग्रामों में वाहन के माध्‍यम से लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक एवं उपचार की सेवाएं दी जायेंगी। जिसके तहत जनमानस को नि:शुल्‍क दवा वितरण एवं नि:शुल्‍क जांच उपलब्‍ध करायी जायेगी। जिसके तहत डॉक्‍टर की सलाह, दवाइयां, लेबोरेट्री फैसिलिटी, ईसीजी, ऑन सुगर व ब्‍लड का चैकअप सहित स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। 
आज इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, सभी बीएमओ उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow