कलेक्टर द्वारा आरोन के रामपुर कलस्टर में किया गया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, देहरीकला मावि के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर सेवा समाप्ति के दिए निर्देश
ग्राम सुनगयाई, पहारुआ एवं हिनोतिया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के दिए निर्देश, राधाकृष्ण समूह को एमडीएम की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा आज जनपद आरोन क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इससे पूर्व सर्वप्रथम जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारिओं द्वारा प्रातः 09 बजे जनसंवाद के लिये ग्राम पंचायतों में पहुंच कर ग्रामवासियों से चौपाल लगाकर संवाद किया एवं शिकायतों व समस्याओं को चिन्हित करते हुये सूचीबद्व किया जाकर दोपहर 02 बजे के बाद सभी नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अमला सहित रामपुर में उपस्थित हुये एवं कार्यक्रम से पूर्व कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक द्वारा सेक्टर की ग्राम पंचायत सुनगयाई में भ्रमण किया गया।
ग्राम सुनगयाई की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के दिए निर्देश, इस दौरान शासकीय विद्यालय एवं आंगनबाडी का निरीक्षण किया गया। आंगनबाडी निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण न करने व संतुष्टिपूर्ण जबाव न देने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता परिहार एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री सेन को सेवा से पृथक कर नवीन भर्ती किये जाने के निर्देश दिये। ग्रामवासियों द्वारा पुलिया निर्माण की मांग पर ग्रामवासियों द्वारा रास्ते में पड़े कचड़े को हटाने के लिये कहा गया। तदोपरांत पुलिया निर्माण के संबंध में विचार करने का आश्वासन दिया गया ।
ग्राम जसवंतपुर में मसाला क्षेत्र विस्तार, सब्जी क्षेत्र विस्तार, पोर्टेबल स्प्रींकलर से लाभांवित कृषकों द्वारा खेती के उन्नतीकरण के संबंध में चर्चा की। ग्राम पहारुआ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के दिए निर्देश, ग्राम पंचायत पहारूआ में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल एवं आंगनवाडी का निरीक्षण किया गया, जहां पर रिकॉर्ड अद्यतन न करने व जानकारी न दे पाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना धाकड एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती लीलाबाई की सेवा समाप्ति के निर्देश दिये एवं मध्यान्ह भोजन वितरण में गुणवत्ता व मात्रा कम कमियो के चलते राधेकृष्ण स्व सहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पहारूआ में भी आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किराना दुकान का निरीक्षण भी किया गया। तथा पतलेश्वर के समूह द्वारा संचालित अगरबत्ती निर्माण यूनिट का किया निरीक्षण, कार्य की प्रशंसा की गई ।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत पतलेश्वर में स्व सहायता समूह द्वारा संचालित अगरबत्ती निर्माण यूनिट का अवलोकन किया एवं कार्य की प्रशंसा की गई एवं शासकीय माध्यमिक विधालय एवं आंगनबाडी का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत मूडरामाता में निरीक्षण के दौरान एकीकृत शाला के पीछे खुमान सिंह अहिरवार एवं चैनसिंह रतनलाल अहिरवार द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिये।
ग्राम पंचायत में खराब पड़े हैंडपंप को सुधरवाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। ग्राम पंचायत में हाई स्कूल की जर्जर इमारत की मरम्मत के निर्देश पीडब्लूडी विभाग को इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
खिरियादांगी के हाई स्कूल के अतिक्रमण को हटाने की निर्देश दिए गए और नाला गहरीकरण एवं स्टॉपडेम बनाने के के निर्देश दिए गए तथा शराब की दुकान को गांव से बाहर करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम खेराई एवं ग्राम पंचायत के वृंदावन एवं चोपना के आंगनबाड़ी समूह को हटाने के निर्देश दिए गए।
हिनोतिया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के निलंबन के दिए निर्देश ग्राम पंचायत में खराब पडे हेण्डपंप को सुधरवाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये। ग्राम पंचायत में हाईस्कूल की जर्जर इमारत के जीर्णोद्वार हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये।
संवाद के दौरान ग्राम पंचायत हिनोतिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता मुन्नी शर्मा को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत देहरीकंला के माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री विदनाराम को शाला में निरंतर अनपुस्थित रहने के चलते सेवा समाप्ति के निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर में कार्यक्रम स्थल शासकीय हाईस्कूल रामपुर में उपस्थित होकर जन संवाद कार्यक्रम प्रांरभ किया जिसमें क्रमशः वृंदावन, कुंदौली, सुनग्याई, रामपुर, पहारूआ, पतलेश्वर, मूडरामाता, हिनोतिया, खिरियादांगी, चौपना, देहरीकंला, करैया का ग्राम स्तरीय अमला एवं नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी के साथ पंचायत स्तर पर हुई गतिविधि एवं समस्याओं को सुना गया साथ ही समस्या के दौरान संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस दौरान 60 आवेदन प्राप्त किये गये।
जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारियों के साथ श्रीमती शिवानी पाठक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरोन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा, के के गौ, अमित सोनी, सुश्री मंजूशा खत्री, शैलेन्द्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज0पं0 आरोन, सुनील वर्मा तहसीलदार आरोन एवं समस्त नोडल अधिकारी तथा जनपद के खण्ड स्तरीय समस्त विभाग प्रमुख के साथ-साथ सेक्टर की 12 ग्राम पंचायतों से एवं सेक्टर झांझौन व पनवाडीहाट के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?