कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय कार्यालय, न्यायालय एवं तहसील कार्यालय राघौगढ़ का किया निरीक्षण

Jul 30, 2024 - 19:57
Jul 30, 2024 - 19:58
 0  837
कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय कार्यालय, न्यायालय एवं तहसील कार्यालय राघौगढ़ का किया निरीक्षण

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज राघौगढ़ के भ्रमण कर अनुविभागीय कार्यालय, न्यायालय एवं तहसील कार्यालय राघौगढ़ का निरीक्षण किया।

आज इस दौरान कलेक्‍टर द्वारा ‘’राजस्‍व महा-अभियान’’ अंतर्गत समय सीमा पार लंबित राजस्‍व प्रकरणों (नामान्‍तरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्‍ती) नक्‍शे पर तरमीम, पीएम किसान, समग्र का आधार से ई-केवायसी, खसरे की समग्र/आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री आदि कार्यो के निराकरण की अद्यतन स्थि‍ति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्‍होंने नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्‍ती सहित पोर्टल पर राजस्व महाभियान प्रगति एवं अपडेट डाटा की समीक्षा की। लंबित नामांतरण और बंटवारा के कार्यों की प्रगति के लिए पटवारियों को एक्टिव करने के निर्देश दिये, साथ ही अभिलेख दुरुस्ती के कार्यों में भी गति लायी जाये। इस दौरान न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों की नास्तियों का अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय सभी शाखाओं में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

आज इस दौरान नव नियुक्त सीएमओ हरी प्रसाद को नगर पालिका से सम्बंधित लंबित कार्यो के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सफाई कर्मचारियों का वेरिफिकेशन कराने तथा ऑफिस तिराहा के मुख्‍य मार्ग पर बिजली के खम्बे पर लटके तार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

आज इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर.अंजलि तहसीलदार राघौगड गजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सुश्री रेणु कांसलीवाल उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow