कलेक्टर डॉ. सिंह ने राघौगढ़ के ग्रामों का किया निरीक्षण

पीएम जनमन एवं राजस्व महाभियान 2.0 के कार्यों की जानी प्रगति

Aug 30, 2024 - 23:54
Aug 30, 2024 - 23:59
 0  1.2k
कलेक्टर डॉ. सिंह ने राघौगढ़ के ग्रामों का किया निरीक्षण

गुना (आरएनआई) जिले में पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी सहारिया जनजाति को शासन द्वारा योजनाओं का शत-प्रतिशत हितलाभ वितरण करने हेतु विशेष अभियान 23 अगस्त से लगातार जारी है, यह अभियान 10 सितंबर तक चलाया जाएगा। साथ ही राजस्व महाभियान अंतर्गत ईकेवाईसी एवं नक्शा तरमीम का कार्य भी किया जा रहा था। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह स्वयं गांव- गांव पहुंचकर कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा तहसील राघौगढ़ के ग्राम भुलायं एवं भदौड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने देर शाम विकासखंड राघौगढ़ में कार्यों की प्रगति की समीक्षा जनपद कार्यालय, राघौगढ़ में खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर. अंजली भी उपस्थित रहीं।

उल्लेखनीय है कि ग्राम भदौड़ी जिले में सर्वाधिक जनसंख्या के ग्राम में  से एक है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पीएम जनमन अंतर्गत आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने आदि कार्यों की सूक्ष्मता से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्रामवार सहरिया जनजाति के ऐसे व्यक्ति जिनका आधार अपडेट नहीं है, आधार कार्ड नहीं है, मृत्यु हो चुकी है,  स्थाई रूप से विस्थापित हो चुके हैं आदि जानकारियों का संकलन कर डाटाबेस तैयार किया जाए। आगामी 10 सितंबर तक सभी योजनाओं में कार्यों का शत-प्रतिशत सैचुरेशन करने के निर्देश दिए।

आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों ग्राम में राजस्व महाभियान 2.0 में ई-केवाईसी एवं नक्शा तरमीम कार्य की भी समीक्षा की। दोनों ग्रामों में कार्य की प्रगति लक्ष्य के विरुद्ध संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दोनों हल्कों के संबंधित पटवारियों को कड़े निर्देश दिए की अग्रिम तीन दिवसों में अपने कार्य में प्रगति लेकर आएं।

आज इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह को ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम भुलायं के शासकीय प्राथमिक शाला का किचन शेड क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत करने के निर्देश दिए। ग्राम भदौड़ी में ग्रामजनों द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से डीपी खराब होने से समस्या आ रही है, उन्होंने दूरभाष पर डीपी ठीक करने के निर्देश एई एमपीईबी को दिए।

उन्होंने श्रीराम गौशाला एवं स्टॉप डैम भुलायं का भ्रमण भी किया। संचालक गौशाला द्वारा अवगत कराया गया कि गिर, सहवाल, देशी प्रजाति की लगभग 125 गौवंश का पालन किया जा रहा। कलेक्टर डॉ. सिंह में उच्च नस्ल की गायों का पालन एवं संरक्षण करने के कार्य की सराहना की।

आज निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग बी.सिसोदिया,नायब तहसीलदार सुश्री रेणु कांसलीवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं ग्रामीण अमला पटवारी, सीएचओ, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार मौजूद रहे।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow