गुना (आरएनआई) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट किशोर कुमार कन्याल ने अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने के निर्देश जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को दिये गये हैं। इसी क्रम में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा फार्मर रजिस्ट्री बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज तहसील मकसूदनगढ़ के ग्राम बारोद में तहसीलदार धीरेन्द्र गुप्ता ने राजस्व वसूली एवं फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण गया। तहसील चांचौड़ा अंतर्गत ग्राम पैंची में नायब तहसीलदार शुभम जैन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण किया। तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम पांचोरा में तहसीलदार देवदत्त गोलिया द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
फार्मर रजिस्ट्री होना हैं अनिवार्य
ऐसे किसान जिन्हें पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, उनके लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य किया गया है, ऐसी स्थिति में आगामी समय में उक्त योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना आवश्यक होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X