कलेक्‍टर एवं सीईओ जिपं. द्वारा पत्रकारों की प्रेसवार्ता के दौरान दी गई अभियान की विस्‍तृत जानकारी 

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस ‘मेगा ईवेंट’ का होगा 15 नवम्‍बर को आयोजन 15 से 26 नवम्‍बर तक जिला एवं विकास खण्‍ड स्‍तर पर विभिन्‍न गतिविधियों का होगा आयोजन ।

Nov 14, 2024 - 19:11
Nov 14, 2024 - 19:12
 0  594
कलेक्‍टर एवं सीईओ जिपं. द्वारा पत्रकारों की प्रेसवार्ता के दौरान दी गई अभियान की विस्‍तृत जानकारी 
गुना (आरएनआई) जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 15 नवम्‍बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस 2024 मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।  जिसके तहत प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी द्वारा बिहार से इस योजना का शुभारंभ किया जायेगा। उक्‍त कार्यक्रम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान का प्रचार-प्रसार एवं जनमन अभियान अंतर्गत जिले में मेगा ईवेंट का आयोजन दिनांक 15 नवम्‍बर 2024 को प्रात: 11 बजे से शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया जायेगा। साथ ही 15 से 26 नवम्‍बर तक जिला एवं विकास खण्‍ड स्‍तर पर विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन होगा। 

आज जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में पत्रकारों की प्रेसवार्ता के दौरान ऑनलाईन व्‍हीसी के माध्‍यम से कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रथम कौशिक द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा इससे पूर्व पीएम जनमन अभियान आयोजित किया गया था, जिसमें सिर्फ जिले के सहरिया समुदाय को शामिल किया गया था। अब धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए शामिल किया गया है। जिसका उद्देश्‍य जनजातीय बाहुल्‍य ग्रामों और आकांक्षी जिलों 500 या उससे अधिक जनसंख्या वाले तथा कम से कम 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या वाले ग्राम। आंकाक्षी जिलों के वे ग्राम जिनमे जनजातीय वर्ग की जनसंख्या 50 से अधिक है। जिले के 127 ग्राम पंचायतों के 229 ग्रामों को शामिल किया गया हैl 18 लाइन विभागों की 25 इंटरवेशंस/ स्कीम शामिल है। जिसमें बुनियादी ढांचा विकसित करना, आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, अच्‍छी शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य जीवन एवं गरिमापूर्णं वृद्धावस्‍था को लक्षित किया गया है। अभियान के तहत शासन की योजनाओं के अंतर्गत सभी जनजातीय वर्ग के पात्र हितग्राहियों का सैचुरेशन करना है। 

15 नवम्‍बर को 229 ग्रामों में ग्राम सभाओं का किया जायेगा आयोजन
इस संबंध में दिनांक 15 नवम्‍बर से 229 ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्राम की प्राथमिकता के आधार पर कार्य स्‍वीकृत किये जायेंगे। पीएम आवास से वंचित लोगों को भी चिन्हित किया जायेगा साथ ही शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ देने के लिये जिन लोगों के आधार कार्ड, जनमन खाता, आयुष्‍मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि लंबित हैं तो उन्‍हें प्राथमिकता से बनवाया जायेगा। इस अभियान में सभी मीडिया के साथियों से आग्रह है कि आम लोगों तक इस योजना के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए आप सभी का सकारात्‍मक सहयोग अपेक्षित है। जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ लेकर लाभांवित हो सके। 

प्रेसवार्ता के दौरान जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग बी. सिसोदिया, प्रभारी अधिकारी जनसंपर्क बी.एस.मीना सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के संपादक एवं ब्‍यूरो चीफ, रिपोर्टर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Follow           RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow