कलयुगी नाबालिग पुत्र ने मां की गोली मारकर की हत्या

Jan 17, 2023 - 20:42
Jan 17, 2023 - 20:42
 0  729

टीकमगढ़। देहात थाना इलाके के भगतनगर कालोनी में आज उस समय सनसनी फ़ैल गई। जब एक नाबालिग पुत्र ने अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी। नाबालिग आरोपी ने जिस बंदूक से गोली मारकर मां की हत्या की वो बंदूक उसके पिता की लायसेंसी बंदूक थी। 
जानकारी के मुताबिक भग्तनगर कालोनी के रहने वाले रमेश रजक की पत्नी सपना रजक की उसके ही नाबालिग पुत्र ने बंदूक मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना देहात थाना पुलिस को मिली तो तत्काल देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव मौके पहुंची और उन्होंने घटना स्थल को देखकर फौरन घटना को देख अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया है कि घटना की जानकारी के  बाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और देख कि महिला की हत्या हुई है। घटना स्थल से ही पुलिस ने नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। देहात थाना पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर सपना के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0