कल नमस्कार मध्यप्रदेश कार्यक्रम में खिरकिया के सलिल देंगे प्रस्तुति

Aug 4, 2024 - 15:17
Aug 4, 2024 - 15:18
 0  1k
कल नमस्कार मध्यप्रदेश कार्यक्रम में खिरकिया के सलिल देंगे प्रस्तुति

खिरकिया (आरएनआई) सोमवार 5 अगस्त 2024 को दूरदर्शन एमपी पर सुबह 8 बजे से 9 बजे नमस्कार मध्यप्रदेश कार्यक्रम में खिरकिया के संगीतकार सलिल साकल्ले लाईव प्रसारण में अपनी प्रस्तुति देंगे।सलिल साकल्ले ने सैकड़ों युवाओ ,बच्चों को दूरदर्शन, संस्कार चैनल और राष्ट्रीय प्रसारण में अपने संगीत संयोजन में दूरदर्शन पर प्रस्तुति दिलवा चुके हैं।वे स्वयं भी संगीतकार/गायक कलाकार है। उनके गीत राष्ट्रीय प्रसारण में भी आ चुके हैं।श्री साकल्ले ने बताया कि कार्यक्रम के हेड प्रोड्यूसर जयंत श्रीवास्तव,प्रोग्राम प्रोड्यूसर गोपाल मंडलोई एवं एंकर दीपेश जैन है।इस कार्यक्रम में आप फोन पर 18002330040 तथा 07552660049 से सीधे उनसे बात कर प्रश्न भी पूछ सकते हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow