कर्राखेड़ा में बनेगा तीन करोड़ से लागत से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, पंचायत मंत्री ने दिलाई स्वीकृति
गुना। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के उद्देश्य से एक और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र स्वीकृत कराया है।
लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग,भोपाल से जारी प्रशासकीय स्वीकृति पत्र के अनुसार बमौरी विधानसभा के ग्राम पंचायत कर्राखेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भवन बनाया जाएगा जिसकी लागत दो करोड़ पिंच्यानवे लाख रुपये आएगी उसके साथ ही उपकरण व फ़र्नीचर सहित कुल लागत तीन करोड़ सात लाख रुपये आएगी।
इस स्वास्थ केंद्र के शुरू होने से ग्राम बरबन, बघुरिया, चाकरी, चिकारी, टीली, रतवाड़ा, सरखेड़ा, लक्ष्मीपुरा, नरबदा, मगरानिया आदि गांवों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी जो पहले दूरी होने के वजह से राजस्थान जाने को मजबूर थे। सबसे ज़्यादा समस्या तो इस क्षेत्र की महिलाओं को आती थी क्योंकि उन्हें प्रसव हेतु गुना, बमौरी या भी राजस्थान पर निर्भर रहना पड़ता था।
इस छह बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र प्रारंभ होने पर दो डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, एक एएनएम, वार्ड बॉय की भी पदस्थापना की जाएगी।
इस बहुप्रतिक्षित माँग के पूरी होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?