कर्नाटक विस चुनाव : चुनाव प्रचार धीऱे धीऱे जोर पकड़ने लगा
डॉ. समरेन्द्र पाठक
बेंगलुरु, 25 अप्रैल 2023, (आरएनआई)। कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की वापसी के बाद प्रचार अभियान अब धीऱे धीऱे जोर पकड़ने लगा है।
कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा एवं 13 मई को परिणाम घोषित किये जायेंगे।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल थी।
राज्य में मुख्य रूप से सक्रिय भाजपा,कांग्रेस एवं जदएस अलग अलग चुनाव मैदान में है।नामांकन पत्रों की कल वापसी की अंतिम तिथि गुजरने के बाद अब प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
उधर भाजपा,कांग्रेस एवं जदएस के बड़े नेता रोज बड़ी सभाएं कर रहे हैं।हालांकि सड़कों पर अभी भी चुनावी माहौल नहीं दिखाई दे रहा है।राजधानी में भी होडिंग एवं पोस्टर नदारद है।
हालांकि समर्थको ने दावे करना शुरू कर दिया है।भाजपा समर्थक सत्ता में पुनः वापसी के दावे कर रहे हैं,तो काग्रेस को सत्ता पलटने की पूरी उम्मीद है।जदएस समर्थक इस उम्मीद में है,कि सरकार उनके समर्थन से ही बन पायेगी। एल.एस.
What's Your Reaction?