कर्तव्यो मे शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने तीन उपनिरीक्षको को किया निलंबित

हरदोई (आरएनआई) कर्तव्यो मे शिथिलता व लापरवाही करने वाले विभिन्न थानो मे तैनात तीन दरोगाओँ को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया है। थाना अतरौली क्षेत्रांतर्गत बीटा टीम में नियुक्त उ0नि0 संतोष कुमार पासवान (पीएनओ-231065423) द्वारा थानाक्षेत्र अतरौली में प्रभावी गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेंकिग न कर डयुटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरती गयी, जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी संडीला द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने उ0नि0 संतोष कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी क्रम मे थाना टड़ियावां में तैनात उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह (पीएनओ-912700311) द्वारा विवेचना निस्तारण में लापरवाही बरतने के संबंध में क्षेत्राधिकारी हरियावां जनपद हरदोई द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह को तत्काल प्रभाव सेनिलंबितकर दियाहै इसी क्रम मे थाना संडीला में तैनात चौकी प्रभारी कताई मिल उपनिरीक्षक रामानंद मिश्रा (पीएनओ-922120334) द्वारा चौकी कताई मिल क्षेत्रांतर्गत प्रभावी गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेंकिग न कर डयुटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरती गयी, जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी संडीला द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 रामानंद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। तीनोनिलंबितउपनिरीक्षको की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है। इसी के साथ एसपी ने समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।*
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






