करौली: जिले में मूसलाधार बारिश से हालात बेकाबू, प्रमुख नदियां ओवरफ्लो
जिले में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हालात अभी तक बेकाबू बने हुए हैं। बारिश के चलते शहर के अधिकांश क्षेत्र पानी में डूब गए हैं और कई इलाकों और कॉलोनी के घरों में पूरी तरह से पानी भी भर गया है। शहर की प्रमुख नदी भद्रावती एवं बरखेड़ा ओवरफ्लो हो गई हैं।
करौली (आरएनआई) जिले में हो रही भारी बारिश के चलते 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है। मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर के बीचों-बीच ढोलीखार मोहल्ले में बारिश के कारण एक मकान ढहने के कारण पिता-पुत्र की मौत भी हो चुकी है।
करौली के कुडगांव थाना क्षेत्र में भैंस चराने गए एक युवक की तलाई में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। जिला मुख्यालय सहित इस बारिश के चलते हिंडौन सिटी क्षेत्र में भी जलभराव की बड़ी समस्या शहर के बाजारों में बनी हुई है. पूरे शहर में पानी भरने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है। हिंडौन सिटी में भी मटिया महल का भवन भरभराकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। हिंडौन का जलसेन तालाब भी लबालब भर गया है लेकिन जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने रविवार को शहर में वर्षा के कारण जलभराव क्षेत्रों का जायजा भी लिया।उन्होंने शहर के वजीरपुर गेट,पतंजलि क्षेत्र, पावर हाउस ,गणेश गेट के बाहर बग्गीखाना क्षेत्र, गौशाला क्षेत्र, होली खिड़कियां, शिकारगंज, रणगवां ताल, अम्बेडकर तिराहा, हाथी घटा क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी निकासी के निर्देश दिए एवं आगामी मौसम को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए कहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?