करनैलगंज में हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव, मूर्ति क्षतिग्रस्त – पुलिस ने हालात किए काबू, तनाव के बीच शांति की अपील
गुना (आरएनआई) कर्नल गंज क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर हमला हुआ है। इस हमले में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कर्नल गंज के घोसी मोहल्ला स्थित मड़िया वाले मंदिर से आज शाम को बच्चों ने एक जुलूस उठाया था। जिसमें करीब 40 - 50 बच्चे व युवक शामिल थे। उक्त जुलूस कर्नलगंज मार्ग से हाटरोड रपटे की ओर आ रहा था तभी मदीना मस्जिद के पहले समद चौक पर नमाजियों की भीड़ ने जुलूस पर हमला कर दिया।
सूत्र बता रहे हैं कि समुदाय विशेष की भीड़ पहले से ही तैयार खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि घटनास्थल पर चार-पांच पुलिस वाले ही तैनात थे।हमले के बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई। 08:10 बजे खबर लिखे जाने तक मस्जिद के पास नमाजियों की भीड़ इकट्ठा है। जबकि रपटे पर भी लोग इकट्ठा हैं। बाजार बंद हो गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए मौके पर फोर्स के साथ पहुंच रहे हैं। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
करनैलगंज:
हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, स्थिति नियंत्रण में
करनैलगंज क्षेत्र में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे शांतिपूर्ण जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पथराव किया गया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और शहर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को तत्परता से नियंत्रण में ले लिया गया। पुलिस की भारी तैनाती के चलते आगे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टाल दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिंदू समाज के लोगो ने कोतवाली पहुंच कर घेराव किया हे। स्थिति फिलहाल शांत हैं।शहर भर में फोर्स गस्त कर रही हैं
What's Your Reaction?






