कमांडेंट द्वारा सीआईएसएफ इकाई एनएफएल एवं गेल विजयपुर में किया वार्षिक निरीक्षण
एनएफएल एवं गेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का वार्षिक निरीक्षण हरीश कुमार साहू,कमांडेंट भेल भोपाल द्वारा किया गया।
गुना (आरएनआई) इस मौके पर सर्वप्रथम इकाई प्रभारी गेल अशोक सिंह, उप कमांडेंट द्वारा कमांडेंट हरीश कुमार साहू, भेल भोपाल का स्वागत किया गया। वार्षिक निरीक्षण पूरे वर्ष में एक बार कमांडेंट द्वारा किया जाता है। जिसमें दोनों संयंत्र में सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन बारीकी से किया जाता है और दोनों संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक अच्छा बनाने के बारे में महोदय द्वारा सुझाव दिए जाते हैं। वार्षिक निरीक्षण के दौरान कमांडेंट द्वारा एनएफएल के कार्यकारी निदेशक जे रमेश व गेल के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान दोनों संयंत्र की सुरक्षा को ओर अधिक पुख्ता बनाने के लिए बातचीत की गई। तत्पश्चात कमांडेंट द्वारा दोनों इकाई में वृक्षारोपण किया गया। वहीं जवानों की मैस, बैरक एवं क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण कर जवानों की शारीरिक क्षमता और हथियार परीक्षण की दक्षता का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही दोनों इकाइयों की सभी ड्युटी पोस्ट का निरीक्षण भी किया गया। अंत में सैनिक सम्मेलन के माध्यम से एनएफएल व गेल के जवानों की समस्याओं को भी ध्यान पूर्वक सुनकर उनका तुरंत निराकरण भी किया। दो दिन से चल रहे वार्षिक निरीक्षण के दौरान विजय सोनवाने सहायक कमांडेंट, मोहिनी घनश्याम बिसावा सहायक कमांडेंट के मार्गदर्शन में निरीक्षक गुलाब सिंह, निरीक्षक कपिल देव, निरीक्षक बी अडक, उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक संतोष शर्मा व सीआईएसएफ के अन्य बल सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)