कमलनाथ को है भाजपा की इस बात से दुख
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज कांग्रेस कार्यालय में साहू व तैलिक राठौर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए इसके पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर अनेक मुद्दों पर जवाब दिया।
भोपाल। (आरएनआई) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी को सीएम का चेहरा घोषित करने में शर्म आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा शिवराज को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है। अमित शाह, मोदी आएंगे तो किसके पक्ष में बोलेंगे। पार्टी का बोलेंगे लेकिन शिवराज के चेहरे पर नहीं बोलेंगे, यह दुख की बात है। कमलनाथ ने मोदी के भोपाल से जुड़े सवाल के जवाब में यह बात कही। वे आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित साहू तेलिक राठौर समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपना जवाब दिया। सरकार के बार बार कर्ज लेने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कितने ठेके दिए हैं। कितना एडवांस दिया है उसका हिसाब लगा लीजिए। सब ओपन है, कितनी रिश्वत ली है। मेरे पास पूरी जानकारी है।
पाकिस्तान प्रेम के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक करियर में किसी ने उंगली नहीं उठाई है। इनको तो अब पाकिस्तान, खालिस्तान, अफगानिस्तान मिल जाएगा। ये लोग असलियत से ध्यान मोड़ना चाहते हैं। मेरे नाम से इनके पेट में दर्द होता है। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची से जुड़े सवाल पर नाथ ने कहा कि सूची आती रहेगी, हम अभी इशारा कर देंगे। कल दिल्ली में भी बैठक है। वैसे भी बहुत जानकारी तो मिल ही जाती है। इंटरनेट का जमाना है।
कांग्रेस आने पर योजनाएं बंद करने के आरोपों पर नाथ ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार का माध्यम था वहां बंद करेंगे। संबल में कितना भ्रष्टाचार था। मैंने कौनसी योजना बंद की बताइए। दावेदारी कर रहे नेताओं पर उन्होंने कहा कि चार हजार लोगों ने दावेदारी की है। सब कहते हैं, मैं हारने वाला नहीं हूं, मैं जीतूंगा, लेकिन हम उसका वार्ड , बूथ पर क्या रिकॉर्ड है सब देख रहे हैं। हम जिताऊ को ही प्रत्याशी बनाएंगे। सीएम के बीजेपी के ऐतिहासिक जीत के दावे पर नाथ ने कहा कि कभी शिवराज सिंह चौहान की बात सच निकलती है क्या? मैं कहता हूं यह और कहें, मध्य प्रदेश की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है। मैं भी जनता को देखता हूं, अगर ऐतिहासिक जीत होने की बात है तो उन्हें शासकीय तंत्र का उपयोग करने की क्या आवश्यकता है। पूरी शासकीय मीटिंग हो रही है। शासकीय खर्चे पर काम हो रहा है। इससे बड़ा दुरुपयोग क्या हो सकता है।
जन आक्रोश यात्राओं में कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी पर कमलनाथ ने कहा कि सब दावेदारी की नारेबाजी है, इसमें कौन सी गलत बात है। कोई अपनी दावेदारी के लिए नारेबाजी करता है तो करे। दिग्विजय के जन आक्रोश यात्रा में शामिल न होने पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा गया था वहां शामिल हुआ था। परसों दिग्विजय सिंह जा रहे हैं। हमने सात टीमें बनाई हैं वह लोग यात्रा कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने खुद पोस्टर में नाम न रखने की बात कही थी।
इंदौर में हुए घटनाक्रम पर सफाई देते हुए कमलनाथ ने कहा कि कल मातंग समाज की बैठक थी। सबसे गरीब समाज है। इसमें शामिल होने पूरे प्रदेश से लोग आए थे। कुछ 15 पत्रकार सामने आकर खड़े हो गए थे। मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा इनका कार्यक्रम है अड़चन पैदा मत करिए साइड में हो जाइए। दो लोगों ने कहा हम नहीं हटेंगे। मैंने कहा, आप मुझे धमकी दे रहे हैं। आप नहीं हटेंगे तो मैं हटवाता हूं अगर पत्रकार अनुशासन में न रहें, कार्यक्रम खराब करेंगे तो कैसे बर्दाश्त करें। मुझे बड़ा दुख हुआ ऐसे भी पत्रकार होते हैं।
What's Your Reaction?