कमल नाथ सरकार ने अपने 15 माह में मध्यप्रदेश को गर्त में धकेला : प्रदुमन सिंह तोमर
गुना। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं गुना जिले प्रभारी मंत्री प्रदुम्म्म सिंह तोमर के गुना आगमन पर प्रशानिक समीक्षा बैठक ली। साथ पत्रकारों से रूबरू होते हुए लाडली बहना योजना की तारीफ करते हुए कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सरकार को कोशा। उन्होंने कहा कि कमल नाथ सरकार के 15 माह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश को गर्त में धकेल दिया। सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनों को बंद कर दिया। इससे दुर्भाग्य की क्या बात होगी की बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन यात्रा को ही बंद करा दिया। बही गरीबों को मिलने वाले संबल को भी बंद कर दिया। सरकार ने हितकारी योजना को बंद करके हमारी पीड़ा और अधिक बड़ा दी। कांग्रेस का एक चमकता चेहरा श्रीमंत ज्योतिरादिया सिंधिया के प्रयास से बनी कांग्रेस की सरकार जिनके कारण मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में विधायक जीत कर आए। लेकिन कमलनाथ की मनममानी के कारण ही हमने कांग्रेस सरकार को धरती पर लाकर पुना भाजपा की शिवराज सरकार बनाई जो अब मध्यप्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर उनके जन कल्याण में लगी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड, विकास जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?