कब्रिस्तान का ताला तोड़कर जबरिया मिट्टी दफनाने का प्रयास विफल

Oct 8, 2023 - 13:06
Oct 8, 2023 - 13:44
 0  675
कब्रिस्तान का ताला तोड़कर जबरिया मिट्टी दफनाने का प्रयास विफल

शाहाबाद हरदोई। दूसरे व्यक्ति के कब्रिस्तान का ताला तोड़कर जबरिया अपने परिवार की मिट्टी दफन करने की दबंगई दिखाने वाले कुछ दबंग शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर खुदी कब्र छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने दबंगों को हिदायत दी है कि विवाद बढ़ने की कोशिश अगर की तो कड़ी कार्रवाई भगतनी पड़ेगी। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में कब्रगाह के मालिक से ताला डलवाया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी कदीर खान का मोहल्ला सैय्यद वाडा में पाली बाईपास पर कब्रिस्तान है। जहां पर उनके पुरखों की मिट्टी दफन होती चली आ रही हैं। रविवार को मोहल्ला गिगियानी निवासी आसिफ और गौरी पुत्रगण जाफर खान ने उनके कब्रिस्तान का ताला तोड़ दिया और जबरिया कब्र खोदकर अपने परिवार की मिट्टी दफन करने का प्रयास करने लगे। कदीर खान के पुत्र ने जब उन्हें मना किया तो उपरोक्त दबंग गाली गलौज करते हुए जान माल की धमकी देने लगे। बात ज्यादा न बढ़े इसलिए कदीर के परिवरीजन तकबीम पुत्र ताहिर खान ने आसिफ और गौरी के खिलाफ कब्रिस्तान का ताला तोड़कर जबरिया उनके पैतृक कब्रिस्तान में अपने परिवार की मिट्टी दफनाने का प्रयास करने की एक तहरीर कोतवाली में दी। तहरीर मिलने के बाद जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज विजय नारायण शुक्ला फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे तो कब्र खोदते हुए आसिफ और गौरी खुद ही का कब्र छोड़कर फरार हो गए। चौकी इंचार्ज ने दबंग को कड़ी हिदायत दी और कहा कि विवाद की स्थिति न पैदा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए पुलिस को मजबूर होना पड़ेगा। पुलिस ने कब्रिस्तान में तकबीम से नए तले डलवा दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow