कबाड़ी के यहां दरवाजा तोड़कर चोरों ने सात बैट्रियों पर हाथ साफ किया

Jan 9, 2023 - 01:22
Jan 9, 2023 - 02:39
 0  648
कबाड़ी के यहां दरवाजा तोड़कर चोरों ने सात बैट्रियों पर हाथ साफ किया

शाहाबाद हरदोई। पिछली चोरियों का शाहाबाद कोतवाली पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। चोरों ने चुनौती देते हुए बीती रात एक कबाड़ी की दुकान में ताला तोड़कर 7 बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई है । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा बीबीजयी निवासी आसाराम राठौर की पाली शाहाबाद मार्ग पर कबाड़ की दुकान है। शाम को आसाराम अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो गोदाम के अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था। उन्होंने जब अंदर देखा तो गोदाम के अंदर रखी 7 बैटरी गायब थी। गोलक में रखी ₹700 की नकदी भी चोर अपने साथ ले गए। उन्होंने तत्काल सरदार गंज पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना दी। सूचना पाकर सरदार गंज पुलिस चौकी के इंचार्ज राम लखन अवस्थी पहुंचे और मौका मुआयना किया। पीड़ित कबाड़ी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इधर कबाड़ी आसाराम को चोर की सुरागरशी लगी तो उन्होंने खेड़ा बीवीजयी निवासी सूरज पुत्र सित्ता को पकड़ लिया जिसके पास से चोरी गया कबाड़ का एक झाला बरामद हुआ। चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया। थोड़ी देर बाद चोर सूरज कोतवाली से फरार हो गया। चोर के फरार होने के बाद कोतवाली में अफरा तफरी मच गई। इधर थाने से भागने के बाद सूरज सीधे आसाराम कबाड़ी के पास पहुंचा और उन्हें गाली गलौज करने लगा। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस दोबारा चोर को पकड़कर कोतवाली लाई। आपको बताते चलें शाहाबाद नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बीते माह चोरी की 5 घटनाएं हुई परंतु पुलिस एक भी चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों ने पांचवी घटना को अंजाम दे दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0