कन्हीं सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक ठा.प्रेमपाल सिंह जादौन का निधन: शोक
हाथरस -24 नवंबर। जलेसर रोड स्थित श्री कन्ही सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी शिक्षाविद ठाकुर प्रेमपाल सिंह जादौन का आज अचानक निधन हो जाने से उनके परिवारीजनों व समर्थकों तथा शुभचिंतकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। जलेसर रोड स्थित गांव कैमार निवासी प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षाविद ठाकुर प्रेमपाल सिंह जादौन द्वारा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जलेसर रोड पर अपने गांव कैमार के निकट ही श्री कन्ही सिंह इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी। जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अनुशासनात्मक एवं बेहतर पढ़ाई के साथ अध्यापन कार्य करते हैं। कॉलेज के संस्थापक ठाकुर प्रेमपाल सिंह जादौन पिछले एक-दो दिन से अस्वस्थ चल रहे थे और इसी अस्वस्थता के चलते आज उनका निधन हो गया। वह करीब 80 वर्ष के थे और वह अपने पीछे अपने पुत्र एवं श्री कन्हीं सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमुख समाजसेवी ठाकुर लक्ष्मीराज सिंह एवं तीन पुत्रियों व दो पौत्र मधुसूदन प्रताप सिंह उर्फ मधुर एंव हर्ष प्रताप सिंह सहित पूरे परिवार को रोत बिलखते छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव स्थित उनके द्वारा स्थापित श्री कन्हीं सिंह इंटर कॉलेज पर किया गया। जहां पर उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मीराज सिंह द्वारा दी गई।। श्री कन्हीं सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं शिक्षाविद प्रमुख समाजसेवी ठाकुर प्रेमपाल सिंह जादौन के निधन की सूचना पाकर उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों में जहां भारी शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके पुत्र एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मीराज सिंह के शहर के माधव कुंज कॉलोनी अलीगढ़ रोड स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है ।।
What's Your Reaction?