कनाडा पर एक और बम फोड़ने की तैयारी में ट्रंप! दोनों देशों की सीमा का फिर से कर सकते हैं निर्धारण
ट्रंप ने कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि अमेरिका और कनाडा के बीच हुआ सीमा निर्धारण सही नहीं है और इसे फिर से निर्धारित करने की जरूरत है।

वॉशिंगटन (आरएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने के बाद से कनाडा में चिंता और नाराजगी का माहौल है। अब ऐसा लगता है कि ट्रंप, कनाडा पर एक और बम फोड़ने वाले हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे कनाडा और अमेरिका की सीमा का फिर से निर्धारण का फैसला ले सकते हैं। ट्रंप ने कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि अमेरिका और कनाडा के बीच हुआ सीमा निर्धारण सही नहीं है और इसे फिर से निर्धारित करने की जरूरत है।
फरवरी में राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच फोन पर बात हुई थी। इस बातचीत में ही ट्रंप ने दोनों देशों के बीच की सीमा संधि को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और इसे फिर से निर्धारित करने की मांग की। ट्रंप ने अमेरिका और कनाडा के बीच हुई जल संधि को लेकर भी नाखुशी जाहिर की। गौरतलब है कि अमेरिका और कनाडा के बीच साल 1908 में जलसंधि हुई थी, उस वक्त कनाडा, ब्रिटेन का हिस्सा था। अब ट्रंप दोनों देशों के बीच झीलों और नदियों के पानी के बंटवारे पर फिर से चर्चा करने की बात कर रहे हैं।
ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात भी कर रहे हैं और कई बार कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर ट्रूडो कहकर संबोधित कर चुके हैं। इसे लेकर कनाडा में भारी नाराजगी है। ट्रंप ने कनाडा पर अमेरिका में फेंटानिल की तस्करी रोकने और अवैध अप्रवासियों की आवक रोकने में असफल रहने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में कई खामियां हैं। उन्होंने कनाडा पर अपने डेयरी उद्योग को संरक्षण देने, कनाडा में अमेरिकी बैंकों के कामकाज करने में होने वाली परेशानी का भी मुद्दा उठाया था। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी हाल ही में ट्रंप के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा फेंटानिल का जो बहाना दिया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी और गलत है। उन्होंने कहा कि 'ट्रंप कनाडा की अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते हैं ताकि कनाडा को अमेरिका के साथ मिलाना आसान हो जाए।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






