कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सहित तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
सीजेएम डा. उत्सव गौरव राज की अदालत ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और दो अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। ये लोग लम्बे समय से अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिससे सुनवाई में बाधा आ रही थी।
मथुरा (आरएनआई) धोखाधड़ी के मामले में लम्बे समय से अदालत में हाजिर नहीं होने पर सीजेएम डा. उत्सव गौरव राज की अदालत ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सहित तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। अदालत ने कथावाचक सहित सभी तीनों को 24 जनवरी तक गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश एसएसपी को दिए हैं। देवराह बाबा आश्रम, पोस्ट डांगोली, थाना मांट निवासी रामस्वरूप दास शिष्य रघुनाथ दास ने 17 फरवरी 2000 में वृंदावन कोतवाली में फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 6 एकड़ जमीन को अपने नाम करा लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे की सुनवाई सीजेएम डा. उत्सव गौरव राज की अदालत में चल रही है। जिसमें नामजद अनिरुद्धाचार्य चेला भगवान दास, श्रीनिवास चेला भगवान दास व विष्णुदास चेला भगवान दास सभी निवासीगण जानकी बल्लभ मंदिर, केसी घाट वृंदावन लम्बे समय से अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं। नामजदों के अदालत में हाजिर नहीं होने की वजह से अग्रिम कार्रवाई सम्भव नहीं हो पा रही है। अदालत द्वारा लगातार वारंट जारी किए जाने के बाद भी आरोपी अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। पुलिस भी उनके खिलाफ जारी वारंटों को तामील नहीं करा पा रही थी। अदालत ने अनिरुद्धाचार्य सहित सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 जनवरी तक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि लम्बित वाद प्रचीनतम वादों की श्रेणी में शामिल है। ऐसे प्राचीनतम वादों के त्वरित निस्तारण के लिए सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सहित तीन की गिरफ्तारी के वारंट सीजेएम डा. उत्सव गौरव राज की अदालत ने जारी किए हैं। अदालत ने एसएसपी को निर्देशित किया है कि तीनों को गिरफ्तार कर 24 जनवरी तक अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। उनके खिलाफ दर्ज वाद प्रचीनतम वादों की श्रेणी में शामिल है। आरोपियों के अदालत में हाजिर नहीं होने के कारण वाद का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?