कड़े संघर्ष के बावजूद हरदोई में भाजपा अपना गढ़ बचाने में रही कामयाब
हरदोई (आरएनआई)लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरदोई लोकसभा व मिश्रिख लोकसभा में अपनी जीत दर्ज कराकर अपनी सीटें तो बचा ली लेकिन वोट प्रतिशत में भारी कमी आ गयी। कल देर रात घोषित हुये चुनाव परिणाम में हरदोई लोकसभा सीट पर जयप्रकाश रावत विजयी घोषित हुये वहीं मिश्रिख लोकसभा में अशोक रावत विजयी घोषित किये गये। मिश्रिख सीट पर सपा की संगीता राजवंशी से कड़ी टक्कर में जीत दर्ज कराते हुए अशोक रावत चौथी बार सांसद बनने में कामयाब रहे।वहीं हरदोई लोकसभा सीट पर भाजपा के जयप्रकाश रावत का विजयी रथ सवायजपुर विधानसभा से चलना शुरू हुआ उसे सपा की ऊषा वर्मा ने साइकिल पर सवार होकर रोकने का भरकस प्रयास किया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर सकी।
विधानसभा सवायजपुर में भाजपा प्रत्याशी को112440 मत मिले वहीं सपा प्रत्याशी को93303 मत मिले।इस विधानसभा में 19137 वोटों की मिली बढ़त को सपा प्रत्याशी कड़े संघर्ष के बावजूद भी बराबर न कर सकी जबकि विधानसभा शाहाबाद में सपा प्रत्याशी को 98331मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 92161मत ही प्राप्त हो सके यहां सपा प्रत्याशी ने 6170मतो को भाजपा को मिली बढ़त को कम करने का प्रयास किया।वहीं दूसरी ओर गोपामऊ विधानसभा में सपा को 91771 मत प्राप्त हुए। भाजपा को 89087मत मिले यहां भी सपा को 2684 मत ज्यादा मिले। सांडी विधानसभा में भी सपा ने भाजपा से ज्यादा मत प्राप्त किये।यहां सपा को 86284 मत मिले वहीं भाजपा को 80125 मत ही प्राप्त हो सके। यहां पर भी सपा को भाजपा के मुकाबले 6159मत ज्यादा मिले लेकिन हरदोई विधानसभा में मतों के पहाड़ के आगे साइकिल की रेस ठंडी पड़ गयी। हरदोई विधानसभा में भाजपा को 111532 मत मिले वहीं सपा को 87864 मतों से संतोष करना पड़ा। हरदोई में मिले मतों की बदौलत भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत एक बार फिर कमल खिलाकर इस सीट पर 5वीं बार सांसद बने वहीं भाजपा इस सीट पर पहली बार हैट्रिक लगाने में कामयाब रही।इस सीट पर हाथी की मस्त चाल ने एक बार फिर चुनावी समीकरण को उलट पलट दिया। बीएसपी के भीमराव अम्बेडकर ने 122334मत प्राप्त कर जहां भाजपा की मार्जिन में कमी कर दी वहीं साइकिल की रेस को भी धीमा करने में अहम भूमिका निभाई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?