कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एमएलसी अशोक अग्रवाल ने किया निरीक्षण
कछौना/हरदोई (आरएनआई) कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आमजनमानस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने कई वर्षों पूर्व अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई थी जिससे लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने हेतु कहीं बाहर न दौड़ना पड़े। परंतु किसी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण लाखों रुपयों की मशीन धूल फांक रही है। ग्रामीणों की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने उस मशीन को शीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों पूर्व एचसीएल फाउंडेशन ने लाखों रुपयों की सी.एस.आर. फण्ड से अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई थी। कुछ दिन मशीन चलने के बाद धूल फांक रही है, जिसके कारण गरीब गर्भवती महिलाओं को दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अंतर्गत लगभग 2 लाख की आबादी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। प्रतिदिन लगभग 500 मरीज दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। जिसमें ज्यादातर गर्भवती महिलाओं की जांच नवजात शिशु के स्वास्थ्य के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन की ज्यादा उपयोगिता होती है। जिसके कारण उन्हें बाहर व दूर सण्डीला या हरदोई दौड़ना पड़ता है। जहां पर आर्थिक शोषण के साथ दौड़ना पड़ता है जो कभी कभार जोखिम से भरा होता है। ग्रामीणों की पुरजोर मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में उठाया जिस पर शासन ने बताया कि कछौना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है और क्रियाशील है। शासन को विभागीय अधिकारी गलत रिपोर्ट देकर गुमराह कर रहे हैं। इस प्रकरण की जमीनी हकीकत देखने के लिए सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही थी, क्रियाशील नहीं थी। किसी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण बंद पड़ी है। ऐसे विभागीय अधिकारी आमजनमानस के साथ जनप्रतिनिधि को भी गुमराह करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही। अल्ट्रासाउंड मशीन के क्रियाशील न होने के कारण आमजनमानस दर-दर भटकने को विवश है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)