कछौना रामलीला में केवट प्रसंग,भरत मिलाप का हुआ संजीव मंचन
कछौना, हरदोई( आरएनआई)कछौना कस्बा में लगातार कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को श्री राम का वनवास जाना, केवट को प्रभु के चरणों को धोना व प्रभु श्री राम के अनुज भ्राता भरत के मिलन को कलाकारों द्वारा सजीव मंचन किया गया। सजीव मंचन देखकर भक्त भाव विभोर हो गए, कलाकारों द्वारा मंचन के तहत दिखाया गया प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक की तैयारी जोर शोर से चल रही थी। अयोध्यावासी आनंदित थे। खुशियों की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान कैकेयी की बुद्धि को मंथरा दासी ने फेर दिया। राजा दशरथ से कैकेयी ने दो वर मांगे, जिसमें राम को 14 वर्षों का वनवास और भरत को सिंहासन, राजा दशरथ के वचन को पालन करने हेतु प्रभु श्री राम पत्नी सीता, भाई लक्ष्मण के साथ वन के लिए निकल पड़े। इस घटना से महाराजा दशरथ मूर्छित हो गए। प्रभु श्री राम के वनवास मंचन देखकर दर्शकों की आंखें भर आई, नेत्र सजल हो गए। वनवास जाते समय गंगा पार कराने के दौरान केवट के द्वारा प्रभु श्री राम के चरणों को धोना, अनुज भ्राता भारत के मिलाप को कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। रामलीला मंचन के व्यास जी महाराज श्री गोपाल उपाध्याय ने बताया जीवन के प्रारंभ से अंत तक श्री राम नाम के साथ जीवन पूर्ण होता है। राम एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श भाई, एक आदर्श शिष्य, आदर्श पति, आदर्श शासक, एक आदर्श तपस्वी, एक आदर्श इंसान सहित सभी भूमिकाओं में आदर्श की पराकाष्ठा श्रीराम में देखने को मिलती है।उनका जीवन सत्य, सदाचार, मर्यादा, करुणा, दया और धर्म से ओतप्रोत है। वह हर वर्ग और जाति के लोगों के साथ भगवान श्री राम की मित्रता एक मिसाल है। मानव से लेकर दानव एवं पशु पक्षी सभी आत्मीयता से ओतप्रोत हैं।
इस अवसर पर एकता कमेटी के अध्यक्ष राहुल सिंह व उनकी टीम, सिद्धिविनायक समिति के अध्यक्ष सत्यम गुप्ता उनकी टीम अजय गुप्ता प्रबंधक लाला भभूती प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, विजय सिंह, पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह, मयंक सिंह, दुर्गेश सिंह, दुर्गेश गुप्ता, व्यापार मंडल महामंत्री गोपाल जी गुप्ता, सनशाइन स्कूल के प्रबंधक सुनील सोनी, ओ०पी० राठौर, सौरभ गुप्ता, डॉक्टर शोभित गुप्ता, किशन अग्रवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा सहित पुरुष महिलाएं बच्चों ने रामलीला मंचन का आनंद उठाया।
रिपोर्ट - पी०डी० गुप्ता
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?