कछौना के सुठेना गांव में अज्ञात चोर ने दो घरों को बंनाया निशाना,लाखों के जेवरात समेत नगदी किया पार

Feb 8, 2024 - 16:46
Feb 8, 2024 - 16:47
 0  486
कछौना के सुठेना गांव में अज्ञात चोर ने दो घरों को बंनाया निशाना,लाखों के जेवरात समेत नगदी किया पार

कछौना-हरदोई(आरएनआई)कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सुठेना में आशाबहू के घर पर पीछे से दीवार पड़कर घर में घुसकर  अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात, नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया। दूसरी घटना राजू में मोटरसाइकिल व मोबाइल सेट चोरी की घटना को अंजाम दिया। दो घटनाओं से आम जनमानस में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम सुठेना निवासी आशा बहू के घर का ताला तोड़कर परिजनों के अनुसार नगदी 15 हजार रुपये, जेवर पांच अंगूठी सोने की, दो जोड़ी झाला, एक जोड़ी ट्रिप्स, पांच जोड़ी पायल, लगभग 50 जोड़ी बिछिया जिनकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर कछौना पुलिस ने मौके की जांच कर चोरों की खुलासा हेतु टीम गठित कर दी। इस घटना से परिजन भयभीत है। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के गाजू निवासी अंशुमान यादव परिचित के बरामदे में मौरंग की सुरक्षा हेतु बुधवार की रात लेटे थे। रात में अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल व मोबाइल सेट चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर कछौना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वर्तमान समय में गांव-गांव जुआ के फल लगते हैं, जिसमें आसपास के गांव सहित दूर दराज के जुआंरी आकर दिन-रात जुआ खेलते हैं व क्रिकेट में सट्टा के कारोबार में युवा गिरफ्त में है। जुआं व सट्टा में हारने के बाद कहीं न कहीं चोरी की घटना का अहम कारण है। पुलिस व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ग्रामीणों की समितियों का आपसी संवादहीनता के चलते चोरो व अराजकतत्वों के हौसले बुलंद हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)