कछौना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 135वीं डॉ० बीआर अंबेडकर जयंती

कछौना, हरदोई (आरएनआई) भारत रत्न डॉ० बी०आर० अंबेडकर की 135वीं जयंती कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई। केक काटकर प्रतिमा के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रभात फेरी निकाली गई। कस्बा में स्टेशन मार्ग पर इन्द्रा मॉर्केट में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज व सभासद विनीत लाला व राष्ट्रीय प्रबुद्ध अंबेडकर क्लब के पदाधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। केक काटकर खुशियां मनाई। नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज ने कहा बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर सभी लोगों को समानता के साथ जीने का अधिकार दिया। सेवानिवृत शिक्षक गया प्रसाद हंस ने बताया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का जन्म दिवस समझाने के पीछे उनके जीवन पर प्रकाश डाला, उनके कार्यों की चर्चा कर उनके योगदान को याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का दिन है। भन्ते जी ने कहा बाबा साहब सामाजिक न्याय के प्रेरणा थे, जब हम सब जाति-पांति, पूंजीवाद, असमानता, अंधविश्वास, छुआछूत व पाखण्ड वाद से मुक्त हो, बाबा साहब के आदर्शों पर जीवन यापन करें। तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कस्बे के मोहल्ला सदर बाजार में अंबेडकर पार्क में स्थित प्रतिमा पर कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा समसपुर, नैरा, मोहाई, पतसेनी, अरसेनी, पकरियाऊसर, पुरवा, बर्राघूमन, बिलौनी, त्यौरी, हिंदू खेड़ा, गोठवा, पूरब खेड़ा, कोरिहाना, उनवा, रामपुर, दीननगर, गौसगंज, झब्बू खेड़ा, उसरहा, छनोइया आदि स्थानों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्टी, भंडारा आदि सहित विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सेलिब्रेट किया। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म-जयंती पर ग्राम गंभीरपुर, ग्राम गोहरइया, ग्राम छनोईया, में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि कोटि नमन किया। इस दौरान सांसद अशोक रावत, विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने ग्राम बेरुआ में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। ग्राम सभा गौसगंज में सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। समता भोज भी किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बसंत, रामदीन, सुशील कुमार सहित पुरुष महिलाओं बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। संत श्री लक्ष्मण दास ज्ञान मंदिर पुरवा स्कूल में बाबा साहब की जयंती पर छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। समाज में जन जागरण पैदा की गई। प्रबंधक ने बताया शिक्षा ही एक माध्यम है जो सभी नागरिकों को सशक्त बनाता है। नेहरू युवा केंद्र हरदोई के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल व प्रबुद्ध ज्ञान विकास समिति बाबा साहब के जयंती अवसर पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से याद किया। अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाहीन फातिमा के द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र वर्मा ने विभिन्न ग्राम सभाओं में प्रतिभाग कर बाबा साहब को याद किया, उन्होंने बताया बाबा साहब ने अपना जीवन अछूतों, महिलाओं, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया। ग्राम सभा बालामऊ में ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे। ग्राम त्यौरी में अपनी वाटिका में बाबा साहब के जन्म दिवस पर सम सरता भोज कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान असद शाहिद, अंशू गौतम, सचिन गौतम, डॉक्टर अखिलेश वर्मा ग्राम वासी मौजूद रहे। केनरा बैंक पर स्थित आशुतोष डिजिटल लाइब्रेरी में प्रतिभागी छात्रों ने बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर डायरेक्टर शिक्षक आशुतोष प्रजापति, डॉक्टर प्रमोद यादव व प्रतिभागी छात्र मौजूद रहें। क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं बी०डी० कुरील, प्यारेलाल आदर्श, बृजेश कुमार हंस, पी०डी० गौतम, भूपनारायण वर्मा, अमित गौतम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नवनीत कुमार, दुलारे लाल, हरपाल, रमेश कुमार, पुत्तीलाल कुरील, अपना दल के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गौतम, बहुजन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर सरोज गौतम ने अपनी पूरी टीम के साथ गांव-गांव जाकर बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






