कचौरा में हुआ भगवान गणेश जागरण का आयोजन

Sep 27, 2023 - 21:15
 0  162
कचौरा में हुआ भगवान गणेश जागरण का आयोजन

सिकंदराराऊ
गांव कचौरा में भगवान श्री गणेश की आरती करके पूजन किया।श्री गणेश जी महाराज के जागरण का आयोजन धूमधाम से किया गया।
 भगवान श्री गणेश की आरती   सिकंदराराऊ के युवा उद्योगपति आकाश दीक्षित एवं  परशुराम सेना के महासचिव सजल पंडित ने की। गणेश जागरण का अयोजन चौकी कचौरा के निकट किया गया। इसमें भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। 28 सितंबर को गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा।
 कार्यक्रम के आयोजक हर्ष गुप्ता, जीतू गुप्ता आदि ने युवा उद्योगपति आकाश दीक्षित, दुर्वेश पचौरी, सजल पंडित, पारस शर्मा,कन्हैया पचौरी का स्वागत भगवान श्री गणेश जी की तस्वीर भेंट करके किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow