स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी द्वारा कचरा संग्रह हेतु ई-रिक्शा सफाई कर्मचारियों को किये प्रदान

 - 
Sep 23, 2023 - 13:51
 0  216
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी द्वारा कचरा संग्रह हेतु ई-रिक्शा सफाई कर्मचारियों को किये  प्रदान

हाथरस।स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रह हेतु ई रिक्शा व ट्राई साइकिल  नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कर्मचारियों को प्रदान किए गए नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी द्वारा वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने कैम्प कार्यालय से  हरी झंडी दिखा कर वाहनों को रवाना किया गया इस अवसर पालिका अध्यक्ष  स्वेता चौधरी ने कहा कि आज नगर पालिक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 8 रिक्शा तथा 40 ट्राई साइकिल डोर टू डोर कर्मचारियों को सौंपी गई है इन के माध्यम से उन गलियों में भी कचरा कलेक्शन हेतु ये वाहन पहुंच सकेंगे जहा बड़े वाहन नहीं जा सकते है तथा बैटरी वाहनों व ट्राई साइकिल वाहनों से प्रदूषण भी नही होगा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी ने कहा कि  मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हाथरस नगर पालिका संकल्पित हैं ओर इन वाहनों के शामिल होने से हमारे स्वच्छता के संकल्प को ओर मजबूती मिलेगी इसी दिशा में  ये कदम उठाए जा रहे हैं उपस्थित लोगों में सभासद रामजीलाल वर्मा, सभासद अशोक गोला,सभासदआशीष गोयल,सभासद धीरज जैन , सभासद श्रद्धा कुमारी सभासद देवेंद्र शर्मा मनीष अग्रवाल डी पी एम (स्वच्छ भारत मिशन),मुख्य सफाई निरीक्षक अभिलाष रायकवार, एफ एस आई महेश कुमार,एफ एस आई मुसाहिद हुसैन, एफ एस आईओमप्रकाश,अविनाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow